स्टाइल, फैशन और खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की कई हीरोइनों को मात देने वाली मीरा राजपूत एक बार फिर लाइमलाइट में हैं। शाहिद कपूर की बेगम साहिबा हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं कि उसे देख लोगों का माथा चकरा गया। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि मोहतरमा ने आखिर पहना क्या था?मुंबई में आयोजित हैलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 2018 में मीरा राजपूत फैशन डिजाइनर जोड़ी शांतनू-निखिल के आउटफिट में पहुंचीं। ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन आप सोच में जरूर पड़ जाएंगे कि उन्होंने आखिर पहना क्या है- गाउन, साड़ी, पैंट-साड़ी या सलवार-सूट?
अवॉर्ड नाइट वह मौका होता है जब सेलिब्रिटीज अपने सुपर से भी ऊपर वाले अवतार में प्रकट होते हैं। मीरा राजपूत की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही लोग जमकर तारीफें भी कर रहे हैं…
गौरतलब है कि पिछले साल श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी कंफ्यूज कर देने वाली एक ड्रेस में नजर आई थीं। नवंबर में गोवा में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया-2018 में जब वह पहुंचीं, तो फैशन पुलिस की निगाहें उन पर टिक गईं। उन्हें इस आउटफिट के लिए तारीफें तो खूब मिलीं, लेकिन सवाल भी पूछे गए कि उन्होंने क्या पहना है- लहंगा, या पैंट या स्कर्ट?