न्याय के मंदिर में आज वकीलों में ही भिड़ंत हो गई। कचहरी में महिला वकील के साथ आए कुछ लोगों ने चैंबर के विवाद में एक वकील पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस मामले में महिला वकील को हिरासत में लिया गया है।
मीरजापुर में आज कचहरी में चैंबर को लेकर दो वकील आपस में भिड़ गए। महिला वकील के साथ आए लोगों ने वकील संचम कुमार गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया। इससे संचम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वकील को अस्पताल भेजा।
आज कचहरी परिसर में बंदी गृह के पास चैंबर को लेकर महिला वकील पूनम व संचम गुप्ता के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच पूनम के साथ आए कुछ लोगों ने संचम पर चाकू से हमला कर दिया। संचम वहीं गिर गए, घटना के बाद कचहरी में खलबली मच गई और मौके पर दर्जनों वकील जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल संचम कुमार गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। यह मामला चैम्बर को लेकर हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal