मिस्र में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस टक्कर की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग जख्मी हो गए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह रेल हादसा उत्तरी अफ्रीकी देश में हुआ है, घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।
आपको बता दें कि हादसा उत्तरी बेहीरा गवर्नेट में कौम हमादा के पास हुआ, हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है। मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन एलेक्जेंडरिया जा रही थी, जबकि मालगाड़ी काहिरा की ओर जा रही थी।
मीडिया रिपोर्टस से पता लगा कि यात्रियों को ले जा रही ट्रेन की दो बोगियां इंजन से अलग होकर एक मालगाड़ी से टकरा गईं। इससे पहले अगस्त में हुए एक ट्रेन हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे।