आपने अक्सर अपने घर मे बुजुर्गों को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि स्नान से पहले खाना कभी नहीं खाना! आज के टाइम में इन चीजों पर गौर नहीं फरमाता! परन्तु इस चीजों के पीछे न सिर्फ धार्मिक पर साइंस कारण भी हैं! वैज्ञानिकों के अनुसार स्नान से शरीर के प्रत्येक भाग को नया जीवन प्राप्त होता है!
शरीर में पुराने दिन का एकत्र सभी तरिके का मैल स्नान व मंजन से साफ हो जाता है तथा शरीर में एक नई ताजगी व स्फूर्ति आ जाती है, जिससे स्वाभाविक रूप से भूख लगती है! उस समय किए गए भोजन का रस हमारे शरीर के लिए पुष्टिवर्धक होता है!जबकि स्नान के पूर्व कुछ भी खाने से हमारी जठराग्नि उसे पचाने में लग जाती है!
बाथरूम के अन्दर से आ रही थी जोर जोर से आवाज़े, गेट तोडा गया तो जो दिखा कुछ ऐसा आप यकीन नहीं करेंगे…
स्नान करने पर शरीर ठंडा हो जाता है जिससे पेट की पाचन ताकत मंद हो जाती है! इसके कारण हमारा आंत्रशोध कमजोर होता है, कब्ज की शिकायत रहती है तथा अन्य कई प्रकार के रोग हो जाते हैं! इसलिए स्नान से पूर्व भोजन करना वर्जित माना गया है!
आवश्यक हो तो गन्ने का रस, पानी, दूध, फल व औषधि स्नान से पूर्व ली जा सकती है क्योंकि इनमें जल की मात्रा अधिक होती है जिससे यह जल्दी पच जाते हैं!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal