मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हो गई। मिल्कीपुर में बीजेपी 4000 वोट से आगे चल रही है। इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं… समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।”
14 टेबल लगाई गई मतगणना
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में मतगणना हो रही है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी। मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई हैं।
सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है। मिल्कीपुर उपचुनाव, समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है।
इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है।