मिलेनिया ट्रंप और कैरेन पेंस ने साउथ कैरोलिना का किया दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप( Millennia Trump) और उपराष्ट्रपति माइक पेंस की पत्नी कैरेन पेंस (Karen Pence) ने बुधवार को साउथ कैरोलिना का दौरा किया। उनकी यह यात्रा इसलिए अहम है कि क्योंकि अमेरिका में चक्रवात का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में दोनों ने साउथ कैरोलिना में आपात स्थिति एवं मानवीय संकट की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना की तैयारियों का जायजा लिया।

दोनों ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन में कुछ घंटे तक रहे। इस दौरान सेना के विभिन्न अंगों की ओर से मिलेनिया ट्रंप और कैरेन पेंस को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि वे प्राकृतिक आपदा से पहले और बाद में किस तरह ऑपरेशन चलाते हैं।

पिछले दिनों बहामास में डोरियन तूफान से कम से 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान ये तूफान अमेरिका की तरफ बढ़ चुका है। इसको ध्यान में रखते हुए दक्षिण कैरोलिना के तट को खाली करा दिया गया है। इस तूफान का असर काफी बुरा रहा है। इस दौरान डोरियन की तेज हवाएं और बवंडर  बारिश की छीटों से काफी नुकसान हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com