मिताली राज का जन्मदिन आज

जब भी बात क्रिकेट की होती है, तो भारत में सबसे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों का नाम लिया जाता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम योगदान किया।

वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहचान दिलाने वाली सबसे सफल खिलाड़ी मिताली राज रही, जिन्होंने 23 साल के लंबे क्रिकेट करियर में बहुत उपलब्धियां हासिल की।

मिताली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और टीम इंडिया को अहम समय पर जीत दिलाई। मिताली ने कब क्रिकेट में डेब्यू किया और कब वह इतनी सफल क्रिकेटर बन गई। आइए जानते हैं उनके जीवन की सभी उपलब्धियों के बारे में।

Mithali Raj आज मना रही हैं अपना 41वां जन्मदिन

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj)ने अपने करियर में कुल 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 T20I मैचों में हिस्सा लिया। बता दें कि मिताली राज वनडे में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं।

  • 2019 में, मिताली राज (Mithali Raj) ने महिला क्रिकेट के इतिहास में 50 ओवर के प्रारूप में दो दशक पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी।
  • वनडे में मिताली राज ने 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2364 रन रहे।
  • मिताल राज जुलाई 2021 में महिला अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही।
  • मिताली ने रिकॉर्ड बनाने के लिए इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के 10,273 रनों की संख्या को पीछे छोड़ दिया।
  • महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है।
  • मिताली 16 साल और 205 दिन की उम्र में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र की शतकवीर बनीं।
  • मिताली राज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली पहली और एकमात्र खिलाड़ी बनी।
  • मिताली राज भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को मनाती हैं अपना रोल मॉडल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com