मिजोरम पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में मिली ये बड़ी सफलता, दो को किया गिरफ्तार

मिजोरम पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास से 1.31 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार यानि आज इसकी जानकारी दी गई।

गुप्त सूचना के आधार पर चलाया तलाशी अभियान

गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के जवानों और राज्य आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने 16 जनवरी को चम्फाई-जोखवथर मार्ग पर मुआलकावी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। दोनों आरोपियों के पास से 263.4 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

साबुन की केस में छिपाया था हेरोइन

असम राइफल्स ने बयान में कहा कि प्रतिबंधित सामग्री को 21 साबुन की केस में छुपाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन को म्यांमार से तस्करी कर लाया गया माना जा रहा है। बयान में कहा गया है, ‘दो आरोपियों और जब्त की गई खेप को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए आबकारी और मादक पदार्थ विभाग को सौंप दिया गया है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com