राजकुमार राव ने एक्शन रोल में जबरदस्त वापसी की है। मारधाड़ से भरपूर उनकी नई फिल्म का टीजर जारी हो गया है।
राजकुमार राव की एक्शन फिल्म ‘मालिक’ का टीजर आज जारी हो गया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में राजकुमार खून बहाते नजर आए हैं। अलग-अलग किरदारों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले राजकुमार राव अब फुल एक्शन मोड में ‘मालिक’ बनकर आ रहे हैं। टीजर में राजकुमार राव के दो लुक दिखे हैं। एक में वो बड़ी दाढ़ी और बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। जबकि एक लुक में वो बड़े बालों के साथ क्लीन शेव में दिख रहे हैं। मालिक के जरिए राजकुमार राव ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ एक्शन जॉनर में लौटे हैं।
खतरनाक अंदाज में दिखे राजकुमार राव
1 मिनट 21 सेकेंड के इस टीजर में राजकुमार राव काफी खतरनाक अंदाज में नजर आए हैं। राजकुमार राव का ये खतरनाक अंदाज इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला है। टीजर की शुरुआत राजकुमार से होती है, जो हाथ में बन्दूक पकड़े बिस्तर से उठते दिखाई दे रहे हैं और हक की रोटी को छिनने की बात कर रहे हैं। फिल्म में साल 1988 के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) की कहानी देखने को मिलेगी। जिसमें सरेआम राजकुमार लोगों को मौत के घाट उतारते दिखाई दे रहे हैं। टीजर में काफी ज्यादा खूनखराबा देखने को मिला है। जो ये दर्शाता है इस फिल्म में जबरदस्त वॉयलेंस नजर आने वाला है।
‘मार्को’ और ‘एनिमल’ की आई याद
टीजर को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा है, ‘पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं मालिक। मालिक को मिलने आ जाना 11 जुलाई को सिर्फ सिनेमाघरों में।’ टीजर और फिल्म के पोस्टर में राजकुमार राव खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। टीजर को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि इस फिल्म में भी ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ जैसा एक्शन और खूनखराबा देखने को मिल सकता है। कॉमेडी और रोमांस करते आए राजकुमार अब इस एक्शन पैक्ड फिल्म से बॉक्स ऑफिस के ‘मालिक’ बनने की तैयारी में हैं।
11 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
इस खतरनाक टीजर के सामने आने के बाद अब फैंस इसके ट्रेलर और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पुलकित द्वारा निर्देशित ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal