मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर कर लिए ये उपाय, तो भर-भरकर मिलेगा लक्ष्मी जी का आशीर्वाद

हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष पूर्णिमा को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का पूजन करने से साधक को काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें पूर्णिमा के दिन करने से आपको कई तरह की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि पर स्नान-दान का विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima 2024) रविवार 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। यह इस साल की आखिरी पूर्णिमा भी होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन पर आप किन कार्यों को करके शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Margashirsha Purnima Muhurat)
मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 दिसंबर को दोपहर 04 बजकर 58 मिनट पर हो रही है। वहीं, पूर्णिमा तिथि का समापन 15 दिसंबर को दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में मार्गशीर्ष पूर्णिमा, रविवार 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दिन चंद्रोदय का समय कुछ इस प्रकार रहेगा –

पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय – शाम 05 बजकर 14 मिनट पर

गृह क्लेश से मिलेगा छुटकारा

अगर आपके जीवन में भी लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी हुआ है, तो ऐसे में आप पूर्णिमा के दिन ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। पूजा के दौरान विष्णु जी को सफेद चंदन का तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से आपको अपनी स्थिति में लाभ देखने को मिल सकता है।

धन लाभ के उपाय
पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी के पूजन के दौरान उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। इसी के साथ आप कनकधारा स्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और अपनी दया दृष्टि आपके ऊपर बनाए रखती हैं। जिससे साधक को धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

सभी बाधाएं होंगी दूर
भाद्रपद पूर्णिमा के दिन साधक को भगवान श्री हरि और माता लक्ष्मी का एक-साथ पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो सकती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com