नई दिल्ली: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में दलित वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस, बसपा के साथ तालमेल की संभावनाओं को टटोल रही है. इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीनों प्रदेशों के पार्टी नेताओं से शनिवार को विचार-विमर्श किया.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ यूनिट के पार्टी नेताओं ने बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी के साथ गठबंधन की पुरजोर वकालत की लेकिन राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं ने इसका विरोध किया.
राजस्थान के पार्टी नेताओं ने कहा कि सूबे में बसपा का प्रभाव केवल कुछ ही क्षेत्रों में सीमित है. दूसरी तरफ वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रचंड सत्ता-विरोधी लहर है. ऐसे में मायावती के नेतृत्व वाली बसपा के साथ गठबंधन का कोई फायदा नहीं है क्योंकि दीर्घकालिक अवधि में कांग्रेस का इससे नुकसान ही होगा. लिहाजा राजस्थान में कांग्रेस को अपने बूते चुनाव मैदान में उतरना चाहिए.