मानसून सीजन मे हर किसी के मन मे ये बात आती है कि किस टाइप की ड्रेस पहने, खासकर गर्ल्स के मन मे ये बात जरूर आती है, तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, इस सीजन मे सबसे अट्रैक्टिव और स्टाईलिश लूक के लिए पहने ट्रॉपिकल प्रिंटेड ड्रेसेस। ट्रॉपिकल प्रिंट बेबी गर्ल्स पर भी क्यूट लूक देगा। ट्रॉपिकल प्रिंट मीन्स ड्रेस मे बड़े फूल एवं पत्ते, खजूर के पौधे और ब्राइट कलर्स के प्रिंट होते है ये प्रिंट हिट है समर्स सीजन से मानसून सीजन तक।

Jersey Dress
जैसा की आप जानते है की जर्सी ड्रेस बहुत क्लासी और मॉडर्न लूक देता है, जिसे आप पार्टी और फंकशन मे कैरी करते है अगर ट्रॉपिकल प्रिंटेड इस जर्सी ड्रेस मे प्रिंट हो तो ये ड्रेस मानसून मे बहुत क्लासिक लूक देगा। इस ड्रेस के साथ बेल्ट और हिल के साथ कैरी करे, ये बहुत स्टाइलिश लूक देगा।
जैसा की आप जानते है टू-पीस क्रॉप टॉप बहुत हॉट लूक देता है। अगर आप मानसून मे ट्रेकिंग पे जा रहे है तो ट्रॉपिकल प्रिंटेड क्रॉप टॉप कैरी करे ये लूक अट्रैक्टिव लगेगा, इसे आप स्पोर्टिंग एक्टीविटी मे भी कैरी कर सकते है। इस टॉप को आप पैंट्स के साथ कैरी करे। अगर आप कम्फर्ट चाहते है तो कैप स्लीव्ज साथ कैरी करे ये आपको डिफरेंट लूक भी देगा। इस ड्रेस को आप पार्टी मे भी कैरी कर सकते है। मानसून मे ब्ल्यू, ग्रीन और रेड का कॉम्बो लोगो मे बहुत पसंद किया जा रहा है।
Frills Dress
ट्रॉपिकल प्रिंट मे ये फ्रिल ड्रेस बहुत हिट है। ट्रॉपिकल प्रिंटेड फ्रिल ड्रेस मे नी-लैंथ, राउंडेड कॉलर, कैप स्लीव्ज और शिफ्ट ड्रेस बहुत हिट है। इसके साथ आप फंकी ज्वैलरी कैरी कर सकते है और आप क्लच बैग भी कैरी कर सकते है
Bubble Hem Top
बबल हैम टॉप मे ट्रॉपिकल प्रिंटेड हो तो ये बहुत ही स्टायलिश लूक देगा। इसे आप स्किन फिटेड जीन्स के साथ कैरी करे। मानसून मे ये टॉप डिफरेंट लगेगा बाकि टॉप के मूकाबले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal