मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। अगले पांच दिनों में उप-हिमालयी बंगाल और सिक्किम अरुणाचल प्रदेश असम और मेघालय नगालैंड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट पर बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा कि 24, 27 और 28 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 24-28 जून को मध्य प्रदेश और 26-28 जून को छत्तीसगढ़ में वर्षा होने की संभावना है।
यहां होगी बारिश
अगले पांच दिनों में उप-हिमालयी बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ वर्षा होने की संभावना है।
गंगीय बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
24 और 25 जून को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ इलाकों में और 25-27 जून के दौरान राजस्थान में लू चलने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
हालांकि, कुछ घंटे बाद ही धूप निकलने की वजह से उमस होने लगी। सोमवार को दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं, आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार 24 से 29 जून तक तापमान 39 से 42 के बीच में रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal