माधुरी दीक्षित का बिगड़ा हाल, सरेआम पकड़ी गई इस हालत में… बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक नाम माधुरी दीक्षित का भी है, जिन्हें आज भारत का बच्चा-बच्चा जानता है, हर घर में आपको कोई ना कोई एक व्यक्ति ऐसा मिल ही जाएगा जो माधुरी दीक्षित का फैन हो. अपने दमदार अभिनय के साथ माधुरी ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, वो अपने किरदार को इस तरह निभाती हैं ऐसा लगता है कि वो किरदार उन्हीं के लिए बना हो.

माधुरी दीक्षित की सुंदरता के सभी कायल ! उनमें किसी भी किरदार को पर्दे पर जीने की वो अनोखी कला है जो कि उनके अभिनय को शानदार बनाती है.अपने अभिनय के साथ ही वो अपने लाज़वाब डांस के लिए भी उनकी हमेशा सराहना की जाती है. माधुरी ने अपने कैरियर की शुरुआत 1984 में आई फ़िल्म अबोध से की थी. माधुरी दीक्षित की सुंदरता के सभी कायल हैं, मीडिया में भी कई बार वो अपनी सुंदरता के लिए छाई रही हैं.
लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं इस बार माधुरी मीडिया में चर्चा में फिर हैं. इस बार उनके हालात कुछ इस प्रकार हैं कि कोई भी यह अंदाजा ही नहीं लगा सकता कि यह वही माधुरी है जिनके धक-धक गाने पर हजारों-लाखों लोगों का दिल धड़कता था, वो ऐसी हो गयी है. माधुरी की कुछ ऐसी तस्वीरे मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है.
जिसमें माधुरी पहचान में ही नहीं आ रहीं और इस का कारण है कि उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया हुआ. न ही उन्होंने अपना वो बोल्ड ड्रेसिंग सेंस लिए हुए हैं जिनके लिए वो सुर्खियों में रहती हैं. इस में मेकअप न किया होने से उनकी वास्तविक उम्र भी उनके चेहरे से साफ झलक रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal