मात्र 999 रुपए में अमेजन पर बिक रहे हैं पीएम मोदी| जी हाँ!! अमेजन पर पीएम मोदी का खिलौना बेचा जा रहा है। इस खिलौने को मोदी की शक्ल दी गई है। यह सॉफ्ट टॉय बनाने वाली कंपनी टिकल्स ने बच्चों के लिए बनाया है। इस खिलौने का नाम नरेंद्र भाई मोदी स्टफ्ड सॉफ्ट प्लश टॉय रखा गया है। निर्माता कंपनी को उम्मीद है कि इस खिलौने को मोदी समर्थक और बच्चे खासतौर पर पसंद करेंगे। मोदी को लेकर पहले भी इस तरह की चीजें होती रही हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई मौकों पर ऐसे चीजें दिखती रहीं हैं।
