रास्ते पर कुत्ते हों और वो आपको देखकर भौंकने लगे या काटने दौड़े तो यह आम बात है। लेकिन अगर रास्त के कुत्ते केवल भौंके पर उनकी जगह कोई इंसान आपको काट ले तो क्या करेंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के अहमदाबाद शहर में जहां कुत्तों की वजह से भड़के एक शख्स ने दो लड़कियों को काट लिया।
दरअसल, यह पूरा मामला कुत्तों के प्रति प्रेम का है जिसने अचानक भयानक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार मामला शहर के इसानपुर इलाके का है जहां आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से नाराज एक शख्स ने 16 और 17 साल की दो युवतियों को काट लिया।।
पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार सोमवार शाम 25 वर्षीय युवक महारुफ खान 50 वर्षीय कमरजहां बानु पठान के पास पहुंचा और पूछा कि वो आखिर क्यों उन आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं जो लोगों पर भौंकते हैं। महारुफ ने यह भी दावा किया कि एक कुत्ते ने तो उन्हें काटा भी था। इस पर कमरजहां नाराज हो गई और युवक को ठीक से व्यवहार करने के लिए कहा।
दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि महारुफ ने कमरजहां को सबक सिखाने का दावा किया और सीधा उसकी दो बेटियों के पास पहुचा और उन्हें काट लिया। युवतियों के पड़ौसी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। इसके बाद युवतियों ने थाने जाकर महारुफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
वहीं दूसरी तरफ आरोप के पिता ने पीड़ित लड़कियों और उसके परिवार के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करवाई है कि तीनों ने मिलकर उनके बेटे द्वारा आवारा कुत्तों को पालने का विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने दोनों ही परिवार के 4-4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक के काटने से घायल हुई युवतियों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal