मान्यता है कि माघ महीने में दिया हुआ दान अक्षय फल प्रदान करता है और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होता है.

माघ महीने में करें दिव्य उपाय जो करेगा मन की इच्छा पूरी-
– माघ के महीने में सूर्य उदय होने से पहले उठें.
– स्नान के जल में दो बूंद गंगाजल जरूर मिलाएं और हल्के रंग के कपड़े पहनें.
– एक पटरे को पूर्व दिशा में रख के पीले रंग का सवा मीटर कपड़ा बिछाएं.
– भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र को रखें और उनके सामने धूप दीप जलाएं और कलश भर कर रखें.
– रोली मोली चावल फल फूल से पूजन करें.
कुम्भ में फिर भड़की आग, पूरा टेंट जलकर राख…
– सफेद चंदन की माला से ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 5 माला जाप करें. ऐसा करने से मन की इच्छा पूरी होगी.
माघ महीने में ये दिव्य उपाय करने से प्रेम विवाह में आ रही बाधा होगी दूर-
– एक चौकोर भोजपत्र लें, उस पर अपने मन की इच्छा लाल चंदन से लिखें और कलावे से बांध दें.
– इसके बाद अपने कुल गुरु देवी देवता का ध्यान करें और यह भोजपत्र फल फूल मिष्ठान के साथ देवी मंदिर में अर्पण कर दें. यह प्रयोग शुक्ल पक्ष की पंचमी या अष्टमी को ही करें.
– यह दिव्य प्रयोग करने के बाद मछलियों को 108 आटे की गोलियां खिलाएं.
माघ के महीने में सभी रोग दूर करने के लिए करें ये महा उपाय-
– माघ के महीने में सुबह जल्दी उठे स्नान करें और हल्के रंग के कपड़े पहनें.
– कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर एक लोटे में भरें और नंगे पैर अपने घर से निकलें.
– मन ही मन नमः शिवाय नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव के मंदिर जाएं.
– अब यह दूध भगवान शिवलिंग पर अर्पण करें और उनसे अपने रोगों को दूर करने की प्रार्थना करें.
– ऐसा लगातार 7 दिन करें आपके मन की इच्छा अवश्य पूरी होगी और साथ ही साथ सभी रोग दूर हो जाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal