महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के आरोप में घिरे आशु महाराज उर्फ आशिफ खान को दिल्ली की अदालत ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। शाहदरा थाना पुलिस ने आशु बाबा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। उस पर एक महिला और उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से सामुहिक दुष्कर्म का आरोप है। मामले में महिला ने हौजखास थाने में बाबा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपित बाबा के खिलाफ जांच कर रही है। बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी के बाद शाहदरा पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद आरोपित बाबा को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया था। क्राइम ब्रांच ने बुधवार को घंटों आशु बाबा के रोहिणी आश्रम में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
इससे पहले आशु पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का मंगलवार को साकेत कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया था। इसी केस की पीड़ित महिला की 16 वर्षीय बेटी का बयान बाद में दर्ज कराया जाएगा। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष महिला का बयान दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट के सामने बाबा की काली करतूत बताते हुए महिला रो पड़ी थी।