दिल्ली महिला आयोग ने तस्कर से 15 साल की लड़की को बचाया है। शादी के नाम पर लड़की की मां ने ही एक लाख रुपये में उसे बेचा था। पुलिस ने नाबालिग को आश्रय गृह भेज दिया है।
दिल्ली महिला आयोग के अनुसार, 8 सितंबर को पीड़िता की मां उसे निजामुद्दीन के एक होटल में ले गई। वहां से शाहिद नाम का व्यक्ति उसे बवाना गांव स्थित ईश्वर कॉलोनी में अपने घर ले गया।
शाहिद के घर की लड़कियों ने निशा से शादी का जोड़ा पहनने को कहा। पूछने पर लड़कियों ने बताया कि उसकी मां ने उसे एक लाख रुपये में बेच दिया है। मौका मिलते ही निशा वहां से भागकर बवाना जेजे कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंच गई।
पड़ोसियों की मदद से उसने दिल्ली महिला आयोग को सूचना दी। पीड़िता का कहना है कि उसकी मां ने पिछले महीने उसके एक साल के भाई को भी तस्कर को बेच दिया था।