धन की आवश्यकता हर किसी को होती है क्योंकि बिना धन के व्यक्ति खुद को लाचार बेबस समझने लगता है |यह बात बिलकुल सत्य है की बिना कर्म किये कुछ हासिल नहीं होता लेकिन कभी कभी हमारे लाख कर्म करने के बावजूद भी हमारे पास धन की वृधि नहीं हो पाती तब हमे यह समझ लेना चाहिए की कहीं ना कहीं हमारे कुंडली में वास्तु दोष है जिसे दूर करने के लिए हमे कुछ शास्त्रीय उपाय अपनाने चाहिए |
जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है लेकिन इस सफलता को पाने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है साथ इस काम में लगन की भी जरूरत पड़ती है। किसी भी काम को करने से पहले इंसान को पूरी तरह से पॉजीटिव होना पड़ता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि काम कितना भी मुश्किल क्यों ना हो, यदि किसी व्यक्ति के पास ‘बुद्धि और बल’ है तो कामयाबी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। बुद्धि और बल में निपुणता का नाम ही योग्यता है। इन दोनों गुणों से ही व्यक्ति योग्य बनता है। समय अनुसार इन दोनों गुणों का उपयोग करते हुए किसी बड़े शत्रु पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है।अगर आप भी लक्ष्मी यानी धन पाना चाहते हो तो नीचे दिए गए वास्तु टिप्स लक्ष्मी पाने के सरल उपाय कीजिए।
हर सप्ताह में घर में फर्श पर पोछा लगाते समय थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर पोछा लगाए ऐसा करने से घर में झगड़े कम होते हैं। पूजा करते समय पानी में नमक मिलाने से इससे सारी नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है। और आपकी सभी चीजें अच्छी होने लगती है।
सुबह उठकर गुरुवार लक्ष्मी मतलब मुख्य द्वार पर एक गिलास अथवा लोटा भर पानी डालने से मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है और लक्ष्मी पाने के उपाय होता है |