धार्मिक नगरी में सोमवार को भगवान काशी विश्वनाथ की शाही सवारी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
दोपहर को भवानी माता चौक से शाही सवारी अारंभ हुई। डीजे, ढोल-ढमाको, ताशे के साथ भूतों की बारात, अखाड़े आदि के साथ पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करने निकले हैं।
रात को बाजार चौक में हरि-हर मिलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य मार्ग से भगवान काशीविश्वनाथ एवं गोपाल मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण पालकी में सवार होकर मुख्य मंच पर पहुंचेंगे जहां हरि-हर मिलन होगा। भगवान श्रीकृष्ण एवं शिवजी की आरती के पश्चात पालकी काशीविश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। वहां आरती पूजन के साथ समापन होगा।