महिला सुरक्षाकर्मी के समर्थकों को कंगना का करारा जवाब

नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत ने सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के थप्पड़ का समर्थन करने वालों को करारा जवाब दिया है। कहा कि आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों की गहराई से जांच करनी चाहिए। 

नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत ने उन्हें थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल का पक्ष लेने वालों को करार जवाब दिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा, हर बलात्कारी, हत्यारा या चोर जब अपराध करता है, तो उसके लिए हमेशा मजबूत भावनात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या वित्तीय कारण होता है। 

कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता है। फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है। अगर आज आप देश के सभी कानूनों को ताक पर रखकर अपराधियों के साथ अपराध करने के लिए मजबूत भावनात्मक आवेग से जुड़े हैं, तो याद रखें कि आप किसी के निजी क्षेत्र में घुसने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने की सहमति दे रहे हैं।

मन की गहराई से आप इस तरह दुष्कर्म और हत्या से भी सहमत हैं, क्योंकि वह भी तो किसी के शरीर पर हमला है। इसमें कौन सी बड़ी बात है। आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों की गहराई से जांच करनी चाहिए। मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान करें, वर्ना जिंदगी बेहद कड़वी और बोझिल लगने लगेगी। इतना द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न रखें।

इन्होंने किया था हमले का समर्थन
चंडीगढ़ हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने बृहस्पतिवार को अचानक कंगना रणौत पर हमला कर दिया था। घटना के बाद कौर को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, बहुत से लोग कौर की हरकत का समर्थन कर रहे हैं।

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा, जब उनके जैसे लोग गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करते हैं, जैसा कि सीआईएसएफ अधिकारी ने किसानों के विरोध पर दावा किया है, तो ऐसी प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। इसके अलावा संगीतकार विशाल ददलानी ने तो थप्पड़ मारने वाली निलंबित कॉन्स्टेबल को नौकरी देने की बात कही है।

कंगना को पसंद नहीं करती, लेकिन जश्न नहीं मना सकती : शबाना
ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियों ने इस हमले की निंदा की है। शबाना आजमी ने कहा, मैं कंगना को पंसद नहीं करती, लेकिन थप्पड़ मारे जाने के समर्थकों की भीड़ में शामिल होकर इसका जश्न नहीं मना सकती। अगर सुरक्षाकर्मी ही इस तरह से कानून हाथ में लेने लगे, तो भला कौन सुरक्षित रह जाएगा। 

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया लिखा, अब समय आ गया है कि हम हिंसा और गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट हों। ऐसी दुनिया में जहां पब्लिक लगातार सिलेब्रिटीज पर नजर बनाए हुए है। वहां यह याद रखना जरूरी है कि ऐसी महिलाएं, जिन्होंने एक मुकाम हासिल किया है, वे भी इन्सान हैं। सिर्फ प्रसिद्धि के लिए उनका अपमान करना सही नहीं है।

अनुपम खेर ने कहा- कानून हाथ में नहीं ले सकते
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, किसी को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। मुझे बहुत अफसोस हुआ। एक महिला के साथ एक महिला ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर इस तरह की हरकत की, जो बिल्कुल गलत है। कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कोई भी रोष है, लेकिन इस तरह अपने ओहदे और पोजिशन का फायदा उठाकर नहीं करना चाहिए।

क्या था पूरा मामला
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वीरवार को सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रणौत को महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। आरोपी महिला किसान आंदोलन के दौरान कंगना की बयानबाजी से नाराज थी। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद कंगना दिल्ली में भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए जा रही थीं। उन्हें चंडीगढ़ हवाईअड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या यूके-707 से रवाना होना था। 

हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच की जा रही थी। इसी दौरान वहां उपस्थित सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उनसे सवाल किया कि मैडम आप भाजपा से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही है। साथ ही किसान आंदोलन के दौरान कंगना की बयानबाजी पर भी कुलविंदर ने सवाल पूछा। इस पर दोनों के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि इसी बीच महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना को थप्पड़ मार दिया।

घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंगना को समझाया। कंगना ने सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कंगना फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गईं।

किसान नेता शेर सिंह माहीवाल ने बताया कि कंगना रणौत को थप्पड़ जड़ने वाली उनकी छोटी बहन कुलविंदर कौर है। वह छह भाई बहन हैं और उसकी शादी छह साल पहले जम्मू के सिमरन सिंह के साथ हुई। उनके दो बच्चे बेटा-बेटी हैं। करीब पिछले दो साल से कुलविंदर कौर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है। 

उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी सीआईएसएफ में नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिये पता चला कि यह घटना घटी है। क्योंकि उसकी एयरपोर्ट में ड्यूटी थी, लेकिन अब पता चला है कि उसकी सिक्योरिटी पर ड्यूटी के दौरान कंगना रणौत के पर्स व फोन की स्कैनर पर चेकिंग के दौरान कुलविंदर कौर से बहस हो गई। 

उनके अनुसार कंगना ने कहा कि वह मंडी की एमपी हैं, जिस पर कुलविंदर कौर ने कहा कि वह नहीं जानती हैं, इस पर उनकी आपस में तू-तू-मैं-मैं हो गई और मामला तल्ख हो गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कंगना पंजाब की बेटियां-माताओं के बारे में बयानबाजी करती हैं, उसे लेकर तल्खी बढ़ने से कुलविंदर कौर की ओर से जो कदम उठाया गया है, उसका वह समर्थन करते हैं। इस मामले में वह हर तरह की लड़ाई और कार्रवाई के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

कंगना को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज
हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को थप्पड़ मारने वाली आरोपी सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ मोहाली एयरपोर्ट पुलिस ने 24 घंटे बाद आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) व 341 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

डीएसपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया है। वीरवार को थप्पड़ कांड के बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया था। उसकी डिपार्टमेंटल इंक्वॉयरी भी चालू कर दी गई है। कंगना ने घटना के बाद आरोपी को नौकरी से हटाने और सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

गौरतलब है कि वीरवार देर शाम चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाईट लेने के लिए कंगना चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इसी दाैरान सुरक्षा क्षेत्र में तलाशी के दौरान कंगना को महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था। एक वीडियो में आरोपी कांस्टेबल को यह कहते हुए सुना गया था कि उसकी मां किसान आंदोलन में शामिल थी। वह कंगना के उस बयान से गुस्से में थी जिसमें कहा था कि ऐसी महिलाएं 100-100 रुपए में विरोध प्रदर्शन में बैठ जाती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com