महिला सांसद ने पहने छोटे कपड़े पर मिली रेप की धमकी…

यह मामला ब्राजील का है। सोशल मीडिया पर लोगों ने यह धमकियां वहां की एक सांसद अना पाउला को दी हैं। 43 साल की ऐना पाउला इसी साल जनवरी में संटा कटरीना से सांसद का चुनाव जीती थीं। यह जीत करीब 50 हजार वोटों से थी, जो वहां काफी बड़ी मानी गई थी। इससे पहले ऐना मेयर भी रह चुकी हैं।

ब्राजील की एक महिला सांसद को छोटे कपड़े पहनना महंगा पड़ गया है। लो-कट ड्रेस पहनने लिए लोगों ने इस महिला सांसद को ट्रोल करना शुरु कर दिया। कुछ लोगों ने तो उन्हें रेप करने तक की धमकी दे ड़ाली है।

संसद में पहनी गई जिस ड्रेस के लिए ऐना को ट्रोल किया गया वह अब सोशल मीडिया पर वायरल है। विवाद होने के बाद ऐना ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि वह अकसर ऐसी ही टाइट और लो-कट ड्रेस पहनती हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी। मैं इन सब बातों में न पड़कर हमेशा खुश रहना चाहती हूं।’

सांसद ऐना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके काफी संख्या में फॉलोअर हैं। विवाद के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ऐना ने लिखा कि उनके कपड़ों से उनके काम का कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने धमकियां दे रहे लोगों को चेताया भी है कि वह उनपर केस करेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com