उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उत्तराखंड के बेटों के बाद बेटियों को भी मिलने लगा है। रविवार को बंगलूरू में महिला प्रीमियर लीग के लिए हुए मिनी ऑक्शन में प्रदेश की तीन बेटियों को खरीदा गया, जबकि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एकता बिष्ट को रिटेन किया गया है। रॉयल चैलेंजर बंगलूरू ने बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को बेस प्राइज 10 लाख से 12 गुना अधिक कीमत देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। बता दें कि आईपीएल में प्रदेश के आठ खिलाड़ियों पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने दांव लगाया है।
देहरादून की नंदिनी और टिहरी की राघवी के लिए यह महीना दोहरी खुशी लेकर आया। पहले तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और एक दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हुआ और अब उन्हें वूमेन प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल ने अपना हिस्सा बनाया है। हालांकि, स्नेहा राणा पर किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई।
सीएयू सचिव महिम वर्मा ने चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। बताया, अगले साल यूपीएल और धमाकेदार होगा। पुरुष के साथ महिला टीमों की संख्या में भी इजाफा होगा।
रॉयल चैलेंजर बंगलूरु को उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा, टीम में एकता और राघवी भी शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू वूमेन प्रीमियर लीग 2025 टीम
खिलाड़ी         रिटेन/ऑक्शन      विशेषता          कीमत
प्रेमा रावत        ऑक्शन           ऑलराउंडर      1.20 करोड़
एकता विष्ट रिटेन गेंदबाज 60 लाख
राघवी बिष्ट ऑक्शन ऑलराउंडर 10 लाख
दिल्ली कैपिटल्स वूमेन प्रीमियर लीग 2025 टीम
नंदिनी कश्यप ऑक्शन बल्लेबाज 10 लाख
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
