नोएडा : जनपद में थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक बैंक में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ एक व्यक्ति ने बदसलूकी की. आरोप है की महिला पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई. पुलिस उपाधीक्षक गेट्रर नोएडा अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा सूरजपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में कल एक महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात थी.
ओवैसी के खिलाफ याचिका पर अदालत में मार्च तक स्टेटस रिपोर्ट देगी दिल्ली पुलिस
बैंक में लोगों ने नकदी निकालने के लिए लाइन लगा रखी थी. धर्मेन्द्र नामक व्यक्ति बार-बार लाइन तोड़ रहा था. जिसका लाइन में खड़े लोग विरोध कर रहे थे. महिला कांस्टेबल ने उसे समझाना चाहा तो वह उसके साथ बदसलूकी करने लगा. उसने महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की और उसकी वर्दी फाड़ दी.
आपकी ‘पहचान चोरी’ तो नहीं हुई ? आपके ‘नाम’ पर है कालाधन वालों की नजर
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि बैंकों के सामने कतारों में खड़े लोग आगे निकलने की होड़ में दिख रहे हैं. इसमें पुलिसकर्मियों और बैंककर्मियों से बदसलूकी के मामले भी सामने आ रहे हैं. यूपी में तो बैंककर्मी को जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal