Taj Mahal mausoleum (UNESCO World Heritage List, 1983), built between 1631 and 1648 by the Mughal emperor Shah Jahan in memory of his wife Mumtaz Mahal, seen from the water tank, Agra, Uttar Pradesh. India, 17th century.

महिला दिवस पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने महिलाओं को स्पेशल तोहफा दिया

आज पूरा देश अपने अपने तरीके से महिला दिवस मना रहा है वहीं केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भी अपनी तरह से महिलाओं को तोहफा देने की कोशिश की है.

मंत्रालय ने रविवार को महिला दिवस के मौके पर ताजमहल में महिलाओं की एंट्री मुफ्त करने का एलान किया है. इस बात की घोषणा करते हुए केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज (रविवार) ताजमहल सहित सभी एएसआई संरक्षित टिकट स्मारकों में भारतीय और विदेशी महिला की एंट्री मुफ्त कर दी गई है.

पटेल ने कहा, “भारत में महिलाओं को सम्मान देने की एक महान परंपरा रही है. हम मानते हैं कि जहां महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाता है, वहीं पर देवता भी निवास करते हैं. जहां महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता, वहां सभी कार्य निष्फल रहते हैं.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी दिशा में 29 अगस्त 2019 को आगरा के ताजमहल परिसर में उनके द्वारा एक बेबी केयर एंड फीडिंग रूम का उद्घाटन किया गया था और इसके बाद पूरे भारत में विभिन्न स्मारकों में इसकी स्थापना की गई थी.

गूगल ने डूडल बनाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के प्रति सम्मान जताया है. गूगल से सर्च इंजन के पेज पर कई फोटो को मिलाकर कोलाज और वीडियो बनाया है. इस वीडियो में गूगल ने महिलाओं जो अलग अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं उन्हें दिखाया गया है. इस एनिमेटेड वीडियो में हर दौर की महिलाओं की झलक दिखाई गई है.

डूडल स्लाइड में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक महिला जहां मां बनकर बच्चों को पाल सकती है तो वहीं अंतरिक्ष भी उसकी पहुंच से दूर नहीं है. वो कुशल कारोबारी भी है और उसे समाज का नेतृत्व करना भी आता है.

बता दें कि हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका और उनकी उपलब्धियों के बारे में कार्यक्रम के जरिए बताई जाती है. इन कार्यक्रमों में इस बात पर भी विचार होता है कि जिन क्षेत्रों में महिलाएं पिछड़ रही हैं वहां उन्हें कैसे मजबूत किया जाए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com