डेलीमेल की खबर की मानें तो बीते दिनों आॅस्ट्रेलिया के इलाके में बना एक महिला शौचालय चीखों से गूंज उठा। इस शौचालय में एक महिला ने टाॅयलेट सीट पर सांप देख लिया था। वाॅशरूम में घुसी महिला टाॅयलेट सीट पर सांप को देख कर हैरान रह गर्इ आैर उसने चीख चीख सारे इलाके को गुंजा दिया। इसके बाद इलाके के सांप को संभालने वाले विभाग को सूचित किया गया आैर उन्होंने उसे बाहर निकाला। इसके बाद भी लोगों में डर बैठा हुआ है। ये किस्सा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया आैर लोगों ने अलग अलग कमेंट भी देने शुरू कर दिए।
फेसबुक पर सामने आया किस्सा
दरसल बीते सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के केरंस इलाके के एक महिला टॉयलेट में से एक सांप निकला। करीब 1.2 मीटर लंबा ये सांप टाॅयलेट सीट पर मौजूद था। सूचना मिलने पर केरंस स्नेक रिमूवल दल का एक दस्ता वहां पहुंचा आैर उसने सांप को वहां से हटाया। इसी दल की आेर से चेतावनी देते हुए सारे मामले को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर साझा किया गया। इस पोस्ट में बताया गया कि हर साल ड्राय सीजन में सांपों के टाॅयलेट में आने की घटनायें होती हैं, इसलिए सावधान रहें आैर सीट पर बैठने से पहले जांच कर लें। ये पोस्ट डेविड वॉल्टर नाम के शख्स के हैंडल से साझा की गर्इ है। ये एक पानी वाला सांप था।