आमतौर पर माना जाता है कि पीरियड्स के बंद होने का प्रभाव महिला की यौन संबंध बनाने की इच्छा पर पड़ता है, लेकिन हाल ही में टाइम डॉट कॉम ने लंदन के किंग्स कॉलेज में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर व मुख्य शोधकर्ता टीम स्पेक्टर द्वारा किए गए एक शोध में सामने आया है कि पीरियड्स के बंद होने का कोई प्रभाव महिला की यौन संबंध बनाने की इच्छा पर नहीं पड़ता है.
omg: इस गांव में पति सेक्स के लिए सौंप देता हैं अपनी पत्नी अपने भाईयों को!
शोधकर्ता के अनुसार वें इस सर्वे से अचम्भित है. इसके मुताबिक रजोनिवृत्ति को अतिरंजित ढंग से हर परेशानी की वजह बना दी जाती है.” स्पेक्टर के अनुसार, “प्रौढ़ावस्था के दौरान भी आप यौन इच्छा पर अपने नजरिए में बदलाव कर कई चीजों को आप बेहतरीन बना सकते है.
बता दे कि स्पेक्टर व उनके साथियों ने यह सर्वे करने के लिए चार साल तक महिलाओं द्वारा रजोनिवृत्ति के पहले तथा बाद में दिए गए उनके उत्तरों का अध्ययन किया. यह अध्ययन पत्रिका ‘सेक्सुअल मेडिसिन’ में प्रकाशित हुआ है, इसके अनुसार आमतौर पर सारी यौन समस्याओं के लिए रजोनिवृत्ति को जिम्मेदार माना जाता है, जब कि ऐसा नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal