दिल्ली स्थित देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में महिला कर्मचारी की मौत ने एम्स प्रशासन को कटघरे में खड़े कर दिया है। बावजूद एम्स प्रशासन अपनी महिला कर्मचारी की मौत पर चुप्पी साधे हुए है। उससे भी बड़ी बात ये है कि महिला कर्मचारी की मौत जिस वजह से हुई है, वो खतरा अब सभी दिल्ली वासियों पर भी मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि एम्स के अन्य कर्मचारियों समेत दिल्ली की जनता में भी इस प्रकोप का असर दिखने लगा है।
पिछले वर्षो में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व वायरल बुखार से लगता है सरकारों ने कोई सबक नहीं लिया है। तभी तो इस साल भी राजधानी के लोग इन दिनों तमाम तरह के बुखारों की चपेट में आ गए हैं। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भारी भीड़ पहुंच रही है। इस बीच डेंगू से एम्स की एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई। यह इस साल दिल्ली में डेंगू से पहली मौत बताई जा रही है। हालांकि एम्स प्रशासन ने इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal