महिलाओं में संभोग के प्रति अनिच्छा यूं होगी दूर…

दुनियाभर की 40 प्रतिशत महिलाएं जीवन में कभी ना कभी संभोग के प्रति अनिच्छुक महसूस करती हैं. अभी तक इसे किशोर से वयस्क बनने में मदद करने वाले हार्मोन के तौर पर जाना जाता था. इसे किसपेप्टिन या किस हार्मोन कहा जाता है.


शोध के मुताबिक जिन महिलाओं का मन संभोग से उचट गया है उनके इलाज में ये हार्मोन मददगार होगा.

शोध करने वाली जूली बेकर बेल्जियम की लीग युनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उनके मुताबिक, संभोग के लिए स्त्रियों में इच्छा फिर से जगाने का कोई बढ़िया उपाय फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

अभी तक महिलाओं में संभोग की अनिच्छा के लिए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाया जाता था. लेकिन उसके कुछ साइड इफेक्ट भी थे.

किसपेप्टिन ना केवल संबंध के प्रति आकर्षण पैदा करता है बल्कि पार्टनर के साथ संबंधों को सुधारने में भी मदद करता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com