महिलाओं को इतनी ठंड क्यों लगती ?

आखिर सर्दी में महिलाएं को ज्यादा ठंड क्यों लगती है. जानते हैं इसका कारण. भले ही लड़कियों को शादी में ठंड नहीं लगती लेकिन असल
में उन्हें सबसे ज्यादा ठंड लगती हैं.

* सर्दी का मौसम आने वाला है और उसी के साथ आप अपने गर्म कपड़े निकाल लेंगे. महिलाओं को अमूमन ज्यादा ठंड लगती है, क्योंकि उनकी शारीरिक बनावट ही कुछ इस तरह की होती है. ये बात तमाम रिसर्च और शोध से साबित हुई है कि महिलाओं को ठंड की अनुभूति पुरुषों की तुलना में ज्‍यादा होती है.

अनोखा रिवाज यहां दुल्हन नहीं बल्कि दूल्हे की होती है विदाई, जानकर आपके उड़ जायेगें होश …

* महिलाओं में वसा यानि बॉडी फैट अधिक होता है जो उनके शरीर में गरमाहट बनाये रखने में मदद करता है, लेकिन जो महिलायें ऑफिस वर्क करती हैं और उनका मूवमेंट कम होता है तो उनका मेटाबोलिक रेट मर्दों से 35 फीसदी कम हो जाता है. जिसका परिणाम ये होता है कि उनके शरीर में गर्मी कम पैदा होती है और उससे शरीर अंदर से ठंडा होने के कारण उन्‍हें ठंड ज्‍यादा लगने लगती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com