महिलाओं की मांग में सिंदूर उनके सुहाग की निशानी होती है। पहले महिलाएं सीधी मांग में आधे सिर तक सिंदूर लगाती थीं लेकिन अब इसका फैशन बदल गया है और आजकल विवाहिताएं केवल माथे पर सिंदूर की एक छोटी सी लाइन बना लेती हैं। वहीं जहां पहले सूखे सिंदूर का प्रयोग किया जाता था अब ये बदलकर लिक्विड हो गया है।
कैसे लगाना चाहिए सिंदूर:
सुहागन स्त्री को अपनी मांग में सिंदूर इस तरह से लगाना चाहिए, जिससे वो प्रत्यक्ष सभी को दिखाई दे। आजकल ऑफिस जाने वाली विवाहिताएं कुछ इस तरीके से सिंदूर लगाती हैं कि वह किसी को दिखे नहीं।
शास्त्रों के अनुसार सिंदूर को हमेसा सीधी मांग में ही लगाना चाहिए, बिना मांग निकाले या उल्टी मांग में सिंदूर लगाना सही नहीं माना जाता है।
गीला सिंदूर लगाने के बजाय सूखा सिंदूर लगाना चाहिए, इसी के साथ सिंदूर को सीधी मांग में आधे माथे तक लगाना चाहिए।