हार्ट अटैक (Heart Attack) को अक्सर पुरुषों से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन यह महिलाओं में भी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनता जा रहा है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack Symptoms in Women) कुछ अलग और हल्के हो सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें पहचानने में देरी हो जाती है।
इसलिए महिलाओं को हार्ट अटैक के वॉर्निंग साइन्स (Heart Attack Warning Signs) के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं महिलाओं में दिखने वाले हार्ट अटैक के 6 वॉर्निंग साइन (Heart Attack Signs in Women) के बारे में।
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack Warning Signs in Women)
सीने में दर्द या बेचैनी (Chest Pain or Discomfort)
पुरुषों की तरह महिलाओं को भी हार्ट अटैक के दौरान सीने में दर्द या दबाव महसूस हो सकता है, लेकिन कई बार यह दर्द तेज नहीं होता। इसके बजाय, सीने में भारीपन, जलन या हल्की बेचैनी जैसा अनुभव हो सकता है। कुछ महिलाओं को यह दर्द छाती के बीचों-बीच न होकर बाएं हिस्से में महसूस होता है, जो कुछ मिनटों तक बना रह सकता है या बार-बार आ-जा सकता है।
सांस लेने में तकलीफ (Shortness of Breath)
अगर बिना किसी मेहनत वाले काम के सांस फूलने लगे या सांस लेने में दिक्कत हो, तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। कई बार महिलाओं को सीने में दर्द के बिना ही सांस लेने में परेशानी होती है, खासकर लेटते समय। अगर यह समस्या अचानक और बिना किसी खास वजह के हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पसीना आना और चक्कर आना (Sweating or Dizziness)
अचानक से ठंडा पसीना आना, जिसका कोई खास कारण न हो (जैसे गर्मी या एक्सरसाइज), हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। साथ ही, चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना भी खतरे की घंटी है। ये लक्षण अक्सर महिलाओं में हार्ट अटैक से पहले दिखाई देते हैं।
जबड़े, गर्दन या पीठ में दर्द (Jaw, Neck or Back Pain)
पुरुषों में हार्ट अटैक का दर्द आमतौर पर बाएं हाथ तक फैलता है, लेकिन महिलाओं में यह दर्द जबड़े, गर्दन, पीठ या दोनों हाथों में भी महसूस हो सकता है। यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ सकता है या अचानक तेज हो सकता है। अगर यह दर्द बिना किसी कारण के हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पेट में दर्द या उल्टी जैसा महसूस होना (Nausea)
कई बार महिलाओं को हार्ट अटैक से पहले पेट में दर्द, मतली, उल्टी या सीने में जलन जैसा अनुभव होता है। ये लक्षण अक्सर फूड पॉइजनिंग या एसिडिटी से मिलते-जुलते होते हैं, जिसकी वजह से महिलाएं इन्हें गंभीरता से नहीं लेतीं। अगर ऐसे लक्षण बिना किसी खास कारण के दिखें, तो हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं।
ज्यादा थकान या कमजोरी (Fatigue or Weakness)
अगर बिना किसी मेहनत के ही बहुत ज्यादा थकान महसूस हो या रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कत हो, तो यह हार्ट अटैक की चेतावनी हो सकती है। कुछ महिलाओं को हार्ट अटैक से कुछ दिन या हफ्ते पहले से ही ज्यादा थकान महसूस होने लगती है।