महाराष्ट्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज ही कर लें आवेदन

महाराष्ट्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPSC Maharashtra PCS Prelims 2024) के लिए आवेदन हेुत उम्मीदवारों को MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक से पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 544 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

केंद्र व राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) द्वारा महाराष्ट्र गजेटेड सिविल सर्विसेस कॉमन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकार किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए चल रही यह पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 7 जून को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदावरों से अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया जाना है।

कहां और कैसे करे आवेदन?

महाराष्ट्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन हेुत उम्मीदवारों को MPSC की आधिकारिक वेबसाइट, mpsconline.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक से पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 544 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। शुल्क पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और दिव्यांगों के लिए 344 रुपये ही है।

कौन कर सकता है आवेदन?

MPSC द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सिविस सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए। वहीं, सिविल इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए सम्बन्धित ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। महाराष्ट्र वन सेवा परीक्षा के लिए डिग्री या इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2024 को 18/19 वर्ष से कम तथा 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए परीक्षा अधिसूचना देखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com