महाराष्ट्र की क्षेत्रीय पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को अपना समर्थन जारी रखने का भरोसा दिया है।
आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भाजपा के साथ है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भाजपा के हाथ में सत्ता आएगी, परंतु उन्हें आरपीआई के समर्थन की जरूरत होगी।
अठावले ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर भाजपा-आरपीआई का झंडा लहराएगा। शिवसेना को इस समय झटका देने की आवश्यकता है। बीएमसी के मेयर और डिप्टी मेयर पदों पर क्रमश: भाजपा और आरपीआई का नेता आसीन होगा।