महाराष्ट्र में पिटाई में हुई युवक की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक समूह द्वारा एक युवक को पीट-पीट कर मार डालने की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

यहां से शुरू हुई थी लड़ाई
घटना 11 अगस्त, 2025 की है। जलगांव जिले के बेटावाड़ खुर्द गांव का रहनेवाला सुलेमान खान पुलिस भर्ती परीक्षा का फार्म भरने जामनेर शहर गया था। वहां वह एक कैफे में बैठकर किसी लड़की से बात कर रहा था, तभी 8-10 लोगों के एक समूह ने उसे घेर लिया और मारना शुरू कर दिया।

वहां पीटने बाद हमलावार उसे अपने साथ उसके गांव ले गए और वहां भी लोहे की राड और डंडों से उसे पीटते रहे। सुलेमान के परिवारवालों द्वारा उसे छुड़ाने की कोशिश करने पर उन्होंने उसके परिवार वालों को भी मारा। बुरी तरह पीटे जाने के बाद घायल सुलेमान को जब अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, यह मामला किसी पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हुआ है।

युवक की मौत का समाचार अखबारों में प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है।

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी
इसलिए आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में जांच की स्थिति और मृतक के परिवार को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होना अपेक्षित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com