महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख 56 हजार के पार पहुची CM उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार रहने को कहा

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी ने एक बार फिर खौफनाक रूप धारण कर लिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 8 हजार नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 43 हजार नए मामले आ चुके हैं।

महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश मे संक्रमितों की संख्या 28 लाख 56 हजार के पार हो गई है। जबकि 1 अप्रैल को 249 और मरीजों की मौत हो गई। इस तरह , पिछले साल अक्तूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना से बदतर हो रहे हालात को देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने का एलान कर सकती है। कैबिनेट सचिव राज्यों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार रहने को कहा है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू और आंशिक प्रतिबंध लागू है। लेकिन कोरोना पर काबू नहीं पाया जा रहा है।

महाराष्ट्र का पुणे शहर पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित है। यहां की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 62,45,860 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की खुराक दी गई है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बुधवार को 2,16,211 लोगों को टीके की खुराक दी गयी।

टीका लेने वालों में 10,00,918 स्वास्थ्यकर्मी थे, जिन्हें पहली खुराक दी गई। वहीं, 4,79,298 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। इसी तरह अग्रिम मोर्चे के 8,78,535 कर्मियों को पहली खुराक और 2,64,659 को दूसरी खुराक दी गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com