महाराष्ट्र के पालघर जिले में इस सप्ताह एक इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच का जिम्मा मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद ठाणे नगर निगम ने उन 37 बेहद खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली कराने के आदेश जारी किए हैं।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में इस सप्ताह एक इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच का जिम्मा मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।
मुंबई से सटे पालघर के विरार इलाके के विजय नगर में बुधवार रात रमाबाई अपार्टमेंट नामक चार मंजिला अवैध इमारत बगल के एक खाली पड़े मकान पर गिर गई थी। इस घटना में दो बच्चों समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।
अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
वरिष्ठ निरीक्षक शाहूराज रानावरे ने कहा कि अपराध शाखा ने जमीन की मालिक, दो महिलाओं और उस पर बनी इमारत में रहने वालों से किराया वसूलने वाले उनके पतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुरुआत में मुख्य आरोपित बिल्डर नीतल साने को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाइक ने कहा है कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) प्रभावित इमारत के लोगों को अस्थाई आवास उपलब्ध कराएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal