मंत्रिमंडल के बंटवारे पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि सीएम दोनों डिप्टी सीएम के साथ इस मामले को लेकर बैठक करेंगे।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे से पर्दा उठने के बाद अब मंत्रालय के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है। पांच दिसंबर को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। आज 288 विधायक शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले शिवसेना नेता उदय सामंत ने मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे उनके नेता हैं और उन्हें सभी राजनीतिक निर्णय लेने का अधिकार है। जो भी निर्णय होगा, पार्टी के विधायकों को मंजूर होगा।
विधायकों के शपथ लेने से पहले शिवसेना नेता उदय सामंत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “आज की प्राथमिकता 288 विधायकों का शपथ समारोह और महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर का चुनाव करना है। इसके बाद हमारे तीन नेता सीएम देवेंद्र फडणवीस और दो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मिलकर तय करेंगे कि कैबिनेट विस्तार कब करना है और हमें कौन से विभाग मिलेंगे। एकनाथ शिंदे हमारे नेता हैं। हमने उन्हें सभी राजनीतिक निर्णय लेने का अधिकार दिया है। वे जो भी निर्णय लेंगे, हमारे सभी विधायकों को मंजूर होगा।”
मंत्रिमंडल के बंटवारे पर प्रतिक्रिया देते हुए उदय सामंत ने कहा कि किसे मंत्री बनाया जाएगा और किसे नहीं, यह मुख्यमंत्री का निर्णय होगा। उन्होंने आगे कहा, “सीएम दोनों डिप्टी सीएम के साथ इस मामले को लेकर बैठक करेंगे। यह कौन कह रहा है कि हमें गृह मंत्रालय चाहिए? सीएम और डिप्टी सीए विभागों पर फैसला करेंगे।”
शिवसेना नेता ने बताया कि 15 दिन पहले विधानसभा चुनाव में जो विधायक निर्वाचित हुए थे, उनका आज विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह है। उन्होंने कहा, “यह तीन दिवसीय सत्र है और मुझे लगता है कि इसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होना है।” शिवसेना नेता ने आगे कहा कि तीनों नेता (सीएम और दोनों डिप्टी सीएम) एक साथ बैठकर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे।