महाराष्ट्र: मारपीट मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता के सहयोगी को VIP ट्रीटमेंट

महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थानीय भाजपा नेता सुरेश धास के सहयोगी सतीश भोसले का एक वीडियो वायरल हुआ है। वह जिला जेल के बाहर जमीन पर बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं, जबकि उन्हें मारपीट के मामले में इस महीने की शुरुआत में प्रयागराज से गिरफ्तार किया था।

महाराष्ट्र के बीड जिले में मारपीट के मामले में गिरफ्तार स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता सतीश भोसले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भोसले को पुलिस से वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता हुआ दिखाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश धस के सहयोगी सतीश भोसले को इस महीने की शुरुआत में प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ क्रिकेट बैट से एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा, भोसले पर वन विभाग द्वारा दर्ज एक मामले सहित अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

जेल के बाहर खाना खाते दिखे भोसले
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भोसले बीड जिला जेल के बाहर जमीन पर बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं। जब वह खाना खाकर उठे तो एक व्यक्ति ने पानी से उनके हाथ धुलवाए, जो सादा कपड़ों में था। भोसले के चारों ओर आठ से दस लोग एकत्रित थे और उनसे बात कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।

संबंधित व्यक्ति को किया जाएगा निलंबित: पुलिस अधीक्षक
हालांकि, एक स्थानीय अधिकारी ने वीडियो को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले शूट किए जाने की दलील दी। वहीं, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बीड पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत गंभीर मामला है और संबंधित व्यक्ति को निलंबित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com