महाराष्ट्र: मंत्री मुंडे के समर्थक का हवा में गोलियां चलाते वीडियो वायरल

बीड के परली निवासी कैलास फड को पिछले महीने शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसका बंदूक लहराने और हवा में गोलियां चलाने का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में जांच के दौरान पता चला कि वीडियो को 2023 में दिवाली पर बनाया गया था। हाल ही में एक कार्यकर्ता ने मुंडे के साथ फड की एक तस्वीर सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट की थी।

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले ने महाराष्ट्र की सियासत को गर्म कर रखा है। अब एनसीपी नेता और मंत्री धनंजय मुंडे के एक समर्थक का हवा में गोलियां चलाते वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसका शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई। महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या के मामले में एनसीपी धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड का नाम सामने आ रहा है। कराड को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अब पुलिस ने धनंजय मुंडे के एक और समर्थक पर शिकंजा कसा है।

पुलिस ने बताया कि बीड के परली निवासी कैलास फड को पिछले महीने शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसका बंदूक लहराने और हवा में गोलियां चलाने का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में जांच के दौरान पता चला कि वीडियो को 2023 में दिवाली पर बनाया गया था। हाल ही में एक कार्यकर्ता ने मुंडे के साथ फड की एक तस्वीर सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट की थी।

पुलिस ने बताया कि हमने फड और दो अन्य व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा है। अब कलेक्टर की मंजूरी का इंतजार है। फड को एक पत्र भी भेजा गया है।

पुलिस कर रही शस्त्र लाइसेंस की जांच
बीड में नौ दिसंबर को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद पुलिस शस्त्र लाइसेंस की जांच कर रही है। सत्यापन किया जा रहा है कि व्यक्ति को शस्त्र की वैध जरूरत है या नहीं। उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के पीछे एक बड़ी जबरन वसूली का मामला है। बीड जिले में पवन चक्कियां स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की वसूली की जा रही थी। देशमुख ने इस जबरन वसूली का विरोध किया था, जिसके बाद नौ दिसंबर को उनका अपहरण किया गया और फिर हत्या कर दी गई।

उनकी मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कुछ दिन पहले, महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड ने पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। कराड को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com