महाराष्ट्र विधानसभा में आज उद्धव सरकार का बजट पेश किया जा रहा है. बजट की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए इस बजट में राज्य की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
हालांकि ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या उद्धव सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर जनता को राहत देगी? इसके अलावा बिजली सस्ती करने को लेकर भी चर्चाएं हैं. बजट में किसानों को राहत दी गई है. वित्त मंत्री ने कहा है कि किसानों को खेती के लिए 3 लाख रुपये तक के कर्ज पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा.
महानगर पालिका क्षेत्रों में 5 सालों में 5 हजार करोड़ का खर्च किया गया. इस बार 800 करोड़ का फंड दिया जाएगा. संक्रमण वाली बीमारियों के लिए हर जिले में अस्पताल बनाए जाएंगे. 8 नए हार्ट हॉस्पिटल खोले जाएंगे.उस्मानाबाद, सिंधुदुर्ग, अमरावती, परभणी में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. एमबीबीएस के लिए 1990 और एमडी और एमएस के लिए 1000 सीटें बढ़ाई जाएंगी.