महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता राज ठाकरे को मास्क नहीं लगाने पर 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है। रायगढ़ जिले के मांडवा जेट्टी में बोट से परिवार और कुछ मित्रों के साथ सफर करने के दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था।

मुंबई-मांडवा रोरो बोट के अधिकारियों ने पाया कि ठाकरे ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया। सार्वजनिक स्थान पर नियमों का पालन नहीं करने पर उन्हें यह जुर्माना भरना पड़ा।
बता दें कि कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सोमवार को रिकार्ड संख्या में मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। राज्य में एक दिन में 15,738 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जबकि 32,007 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर गए। सूबे में रिकवरी का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि बीते 24 घंटे में 344 लोगों की मौत हो गई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 12,24,380 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अब तक कुल 9,16,348 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 33,015 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में 2,47,623 सक्रिय मरीज हैं।
स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 74.84 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्युदर 2.7 फीसदी है। फिलहाल, राज्य में 18,58,924 लोग होम क्वारंटीन और 35,517 लोग संस्थागत क्वारंटीन हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal