महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, खुले में फेंके गए विस्फोटक उपकरण को काटने के कारण एक कुत्ते की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विस्फोटक उपकरण संभवत: शिकार के लिए रखा गया था।
पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर कहा कि यह घटना बुधवार रात शाहपुर के एक फार्महाउस में हुई।
फार्महाउस के चौकीदार बालू दामू महालुंगे (50) ने पुलिस को बताया कि परिसर में रहने वाला एक कुत्ता बाहर से मुंह में कुछ वस्तु लेकर लौटा था।
उन्होंने कहा, कुत्ते ने उस वस्तु को काट लिया जिससे विस्फोट हो गया और जानवर की मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा, चौकीदार ने पुलिस को यह भी बताया कि फार्महाउस में रहने वाला एक अन्य कुत्ता पहले बाहर से लाई गई किसी चीज को काटकर घायल हो गया था।
ऐसा संदेह है कि विस्फोटक उपकरण संभवतः जंगली जानवरों का शिकार करने के इरादे से खुले में छोड़े गए थे।
उन्होंने बताया कि शाहपुर पुलिस ने गुरुवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशी या किसी जानवर को मारने या विकलांग करने की शरारत) और 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) के तहत मामला दर्ज किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal