महाराष्ट्र: कोर्ट में हत्या के आरोपी ने जज पर फेंकी चप्पल

ठाणे जिले की एक सत्र अदालत में 22 साल के हत्या आरोपी युवक ने मामले की सुनवाई के दौरान जज पर चप्पल फेंकी। गनीमत रही कि चप्पल जज को नहीं लगी। इसके बाद कोर्ट रूम में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक सत्र अदालत में 22 साल के हत्या आरोपी युवक ने मामले की सुनवाई के दौरान जज पर चप्पल फेंकी। गनीमत रही कि चप्पल जज को नहीं लगी। इसके बाद कोर्ट रूम में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर को कल्याण की एक अदालत में हत्या के मामले में सुनवाई हो रही थी। हत्यारोपी किरण संतोष भारम को जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरजी वाघमारे के सामने पेश किया गया। सुनवाई के दौरान आरोपी ने अदालत से कहा कि उसका केस किसी और न्यायालय को सौंप दिया जाए। इस पर न्यायाधीश ने आरोपी से अपने वकील के जरिये आवेदन कराने के लिए कहा।

इसके बाद आरोपी युवक के वकील का नाम पुकारा गया। लेकिन वकील कोर्ट में मौजूद नहीं था। फिर कोर्ट ने आरोपी को अन्य वकील का नाम बताने के लिए कहते हुए नई तारीख दे दी। इस पर आरोपी नीचे झुका और अपनी चप्पल निकाली। आरोपी ने चप्पल जज की ओर फेंक दी। पुलिस ने बताया कि चप्पल न्यायाधीश को नहीं लगी बल्कि उनकी मेज के सामने लगे लकड़ी के फ्रेम से टकराकर बेंच क्लर्क के पास गिर गई। घटना को देख अदालत में मौजूद सभी लोग हैरत में पड़ गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com