सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। प्रदेश की सियासत में नया मोड़ आ गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इससे पहले एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया।

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि अजित पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हम आपका साथ देंगे, ताकि स्थाई सरकार बन सके। लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal