महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार आधी रात के बाद सड़क पर टहल रही एक 62 वर्षीय महिला की एक इमारत का एक हिस्सा गिरने से मौत हो गई और उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना मुंब्रा इलाके के दौलत नगर स्थित लकी कंपाउंड में रात 12.36 बजे हुई। उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत के एक फ्लैट की दीवार का एक हिस्सा गिर गया और सड़क किनारे टहल रही दो महिलाओं पर गिर गया।
घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज
अधिकारी ने बताया कि इल्मा ज़ेहरा जमाली (26) नामक एक महिला को चोटें आईं, जबकि उसकी सास नाहिद जैनुद्दीन जमाली (62) को अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। दोनों एक ही इलाके के सना टावर में रहती थीं। उन्होंने बताया कि घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ने प्रभावित इमारत को ‘सी2बी’ श्रेणी के तहत खतरनाक घोषित किया है। अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा कारणों से, इमारत के सभी घरों को खाली करा दिया गया है और परिसर को सील कर दिया गया है। निवासियों ने अपने रिश्तेदारों के साथ वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal