जालंधर : पावरकॉम द्वारा 19 जनवरी को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसी क्रम में 66 के.वी. लैदर काम्पलैक्स से चलते 11 के.वी. वरियाणा, हिलरां, दोआबा, गुप्ता व लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी वरियाणा-2, नीलकमल, कपूरथला रोड के अन्तर्गत आते इलाको की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इसी तरह से 66 के.वी. बबरीक चौक सब-स्टेशन से चलते बस्ती दानिशमंदा, बस्ती गुजां, मंजीत नगर, नजक नगर, लसुडी मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, न्यू रसीला नगर, कर्ण एंकलेव, सतनाम नगर, सुरजीत नगर, ग्रोवर कालोनी, शेर सिंह कालोनी, दिलबाग नगर व आसपास के इलाके सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रभावित होंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
