Mahakal Temple ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शुक्रवार को कलेक्टर शशांक मिश्र की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की आपात बैठक हुई। इसमें दिल्ली की सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का ठेका दिया गया। कंपनी 20 दिसंबर के बाद काम शुरू करेगी।
मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने बताया कि इंदौर की थर्ड आई सुरक्षा ऐजेंसी का ठेका 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में प्रबंध समिति की बैठक कर दिल्ली की कंपनी को नया ठेका दिया गया है। बैठक में मंदिर की जमीन व नए निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं।
मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए ई-निविदा के जरिए सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस नई दिल्ली को ठेका देने का अनुमोदन किया गया था।
कंपनी का चयन अनुभव, टर्नओवर तथा प्रेजेंटेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया था। शुक्रवार को प्रबंध समिति की बैठक में इस पर स्वीकृति मोहर लगाई गई। मंदिर समिति कंपनी को 1 प्रतिशत सेवा शुल्क प्रदान करेगी। कंपनी को उक्त ठेका दो वर्षों के लिए दिया गया है। कंपनी मंदिर समिति को 175 सुरक्षाकर्मी प्रदान करेगी।