एक महल के शौचालय में सोने का कमोड लगाया जा रहा है. इस कमोड को महल में एक ऐसे कक्ष के निकट एक शौचालय में लगाया जा रहा है, जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था. ‘द गार्जियन’ की खबर के मुताबिक यह कमोड एक कलाकृति है. इस कलाकृति को मौरिजो कैटिलेन ने बनाया है. यह एक 18 कैरेट सोने की कलाकृति है.